देहरादून- मौसम विभाग ने पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए बताया है कि आज चार जिलों में भारी बारिश हो सकती है जिनमें देहरादून, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जनपदों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने रविवार को भारी बारिश के अलर्ट के चलते प्रशासन को खराब मौसम के मद्देनजर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं साथ ही लोगों को नदी नालों से दूर रहने की हिदायत दी है। पहाड़ों में यातायात के दौरान भूस्खलन के खतरे से भी सतर्क रहने को कहा गया है।उत्तराखंड में लगातार हो रही बरसात की वजह से अब तक 107 सड़कें बंद हो गई है जिनमें से 8 राजमार्ग बंद हैं जबकि बड़ी संख्या में ग्रामीण मार्ग और आंतरिक सड़कें बंद हो गई हैं लोक निर्माण विभाग ने इन सड़कों को खोलने के लिए 244 जेसीबी मशीन को तैनात किया है।