पूर्णिया से से एक अजीबो गरीब प्रेम कहानी सामने आ रही है जिसे सुनकर आप कहेंगे हाय कलियुग पता नहीं लोगो को ये क्या हो गया आजकल इस तरह की कहानियां खूब सामने आ रही हैं पता नहीं इस प्यार के चक्कर में बच्चों को भी भूल जाते हैं न जाने ऐसे लोगों को कब समझ आयेगी मामला दो प्रेमियों का है जबकि दोनों दोनों का पहले से ही अपना अपना जीवन साथी है बाबत इसके दोनों एक-दूसरे से प्यार में इतने मशगूल हो गए कि एक दिन महिला घर छोड़कर जाने लगी पति ने समझाया तो कुछ समय रूक गई रूकी। परन्तु पति के बाहर जाते ही अपने तीनों बच्चे को छोड़कर भाग गई मां को जाते देख तीनों बच्चे रूदन करने लगे पर निर्दयी मा पर इसका कोई असर नहीं हुआ और कहने लगी, बच्चों मुझे माफ कर देना तुम तीनों घर पर ठीक से रहना। अपने पिता का भी ख्याल रखना और अपने पापा का कहना मानना मुझे किसी और से मोहब्बत हो गई है आश्चर्य में कि प्रेमी भी दो बच्चों का बाप है । पूर्णिया जिले के मोहनपुर की यह घटना है बच्चों के पिता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है पुलिस तलाश में जुट गई है भागने वाली महिला के तीन बच्चे हैं जिनकी उम्र 15,13और 10 वर्ष है
इस संबंध में अंझरी गांव के पीडि़त पिता अशोक सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी किरण देवी बच्चों के कपड़े खरीदने के बहाने मोहनपुर आयी तथा वहीं से गांव के ही मो शहनवाज आलम के साथ फरार हो गयी है, जबकि शहनवाज आलम के भी दो बच्चे हैं। उसकी पत्नी के भाग जाने से उनके तीनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके बच्चों की उम्र भी 15 वर्ष, 13 वर्ष एवं 10 वर्ष है।