हल्द्वानी। एसबीआई की हल्द्वानी मुख्य शाखा में हो रहे तथाकथित अनुचारण, दुर्व्यवहार,वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए बैंक का शीर्ष नेतृत्व सक्रिय होने लगा है। यह जानकारी एसबीआई से सेवानिवृत्त पूर्व बैंक अधिकारी महेंद्र सिंह तड़ागी ने दी। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी नैनीताल रोड स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा में कुछ अधिकारियों द्वारा आम ग्राहकों से ही नहीं बल्कि उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। जिसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है।
उन्होंने बताया सेवानिवृत्त भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी संगठन दिल्ली सर्किल के जी एस रविंद्र गुप्ता के नेतृत्व में शीघ्र एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली क्षेत्र के सीजीएम से मुलाकात करेगा। श्री तड़ागी ने यह भी बताया कि शीघ्र सारे बिंदुओं से पत्रकारों को भी अवगत कराएंगे एवं भारतीय स्टेट बैंक में होने वाले दुर्व्यवहार को रोकने के लिए हल्द्वानी शहर में एक जनजागरण कार्यक्रम रखने व लोंगों को जागरूक करने के लिए कदम उठाएंगे। साथ ही अपने कार्यक्रम के तहत वह प्राथमिक चरण में हल्द्वानी के जागरूक सामाजिक संघठनो को साथ लेकर मुख्य शाखा के बाहर धरना,प्रदर्शन ,गोष्ठी ,आदि कार्यक्रमो पर भी गंभीरता से विचार करेंगे