देहरादून: मौसम विभाग ने प्रदेश में आगामी तीन दिनों तक अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक़ 18 जुलाई को भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि 19 व 20 के लिए रेड अलर्ट जारी किया है रेड को देखते हुए मौसम विभाग ने सभी जिलों को सतर्क रहने के लिए कहां गया है साथ ही लोगों के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है।18 को उत्तराखंड राज्य के नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं से कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है 19 को उत्तराखंड राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, उधमसिंह नगर के तथा हरिद्वार जनपदों के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना है । राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है । नदी किनारे बसे हुए लोगों को अलर्ट रहने को कहा है और भी सावधानियां बरतने की बात कही गई है