चंपावत कोरोना के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए प्रशासन फिर सख्त हो गया है जनपद चंपावत में मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है साथ ही नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी कर दियो गये हैं
जिला अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि अब हर व्यक्ति के लिए मास्क पहनना जरूरी किया गया है। जिलाधिकारी के अनुसार सभी विभागों के मुखियाओं से कार्यस्थल पर कोरोना से बचाव के लिए निर्देशों का पालन कराने को कहा गया है। इसके अलावा जिले में तैनात कर्मियों के जिले से बाहर यात्रा अवकाश से लौटने पर अनिवार्य रूप से कोरोना निगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मास्क पहनने के अलावा सामाजिक दूरी के पालन और सैनेटाइज करना जरूरी कर दिया गया है ध्यान रहे कोरोना वायरस एक बार फिर धीरे धीरे अपने पांव पसार रहा है ऐसे में बचाव ही एकमात्र विकल्प है।