उत्तराखंड के चमोली जिले से दुखद खबर सामने आई है यहां नंदप्रयाग- नंदानगर मोटर मार्ग पर सैतोली गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी इस हादसे में कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई।प्राप्त समाचार के मुताबिक नंदप्रयाग नंदानगर मोटर मार्ग पर एक कार 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल का रेस्क्यू कर सड़क पर लाई।इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।बताया जा रहा है सैकोट गांव के 60 साल के यशवंत सिंह कार से अपनी बेटी से मिलने के लिए नंदानगर जा रहे थे नंदानगर ब्लॉक से दो किलोमीटर पहले सैतोली गांव के समीप कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस द्वारा उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है तथा शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।