अल्मोड़ा मकेड़ी यहां स्थित पंडित प्रयाग दत्त जोशी के आवास में महिलाओं ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया आठों का पर्व इस दौरान महिलाओं ने पंडित डॉक्टर मदन मोहन पाठक के पौरोहित्य में सर्वप्रथम गणपति पूजन किया फिर गौरा महेश्वर भगवान की पूजा अर्चना की दुर्वा की प्रतिष्ठा कर दूर्वा और रक्षासूत्र धारण किया सभी ने गौरा महेश्वर से अपने परिवार क्षेत्र प्रदेश और देश की खुशहाली की कामना की सभी महिलाएं कुमाऊं के परम्परागत परिधान में सजे हुए थी ध्यान रहे यह प्रथा अति प्राचीन है गौरा महेश्वर की पूजा अर्चना करने से वर्ष भर सभी स्वस्थ और खुशहाल रहते हैं सभी को गौरा महेश्वर का अनुग्रह प्राप्त होता है।