अल्मोड़ा यहा जनपद के लमगड़ा थाने के अंतर्गत शहरफाटक में स्कूल जा रही एक छोटी सी मासूम उम्र महज 7 साल की बच्ची को ट्रक ने कुचल दिया। घटना स्थल पर ही बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा आज सुबह की है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को भी कब्जे में ले लिया है।आज सुबह सोनी पुत्री (7) पुत्री हरीश निवासी क्वेटा मसानखाल शहरफाटक अपने भाई के साथ स्कूल जा रही थी। इस बीच शहरफाटक बाजार से पहले डाकघर के पास तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक संख्या यूके-04सीबी -2021 ने क्वेटा मसानखाल शहरफाटक निवासी सोनी पुत्री हरीश बजेठा को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई।एसओ लमगड़ा जसविंदर सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।