ध्यान दें अगर आप भी सरकार की फ्री राशन योजना का लाभ उठा रहे हैं तो यह समाचार आपके लिए अति आवश्यक है।नए प्रकिया के तहत अब राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न की कीमत देनी होगी। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से ताजा जारी निर्देश के मुताबिक राशनकार्ड धारकों को सितंबर से मिलने वाले नि:शुल्क राशन का वितरण बंद हो जाएगा. लेकिन प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत सितंबर तक फ्री चावल मिलता रहेगा।प्रति यूनिट 5 किग्रा गेहूं-चावल का फ्री वितरण।साल 2020 में कोरोना की पहली लहर के समय केंद्र सरकार की तरफ से राशन कार्ड धारकों के लिए प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत नियमित राशन के अतिरिक्त प्रति यूनिट 5 किग्रा गेहूं-चावल का फ्री राशन वितरण शुरू किया गया था. इसके बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तरफ से नियमित वितरित होने वाले राशन को भी मुफ्त कर दिया गया।