सावधान!!!देहरादून । मौसम विभाग ने एक बार फिर राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को जहां कुछ पर्वतीय और मैदानी जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है, वही बुधवार को बागेश्वर और देहरादून जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बता दें कि प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। कई जनपदों में बारिश के कारण कई लोग बेघर हो गए हैं ।
राज्य मौसम विभाग ने एक बार फिर 4 दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुवे 22 अगस्त दिन सोमवार को राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों तथा मैदानी क्षेत्र में कई कई हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई थी।जबकि 23 अगस्त मंगलवार को तेज बौछार के साथ पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों तथा मैदानी क्षेत्र में कही कही हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है वहीं 24 अगस्त बुधवार का येलो अलर्ट जारी करते हुए बागेश्वर और देहरादून जनपदों में भारी बरसात की चेतावनी जारी की ह
मौसम विभाग ने संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्य भूस्खलन चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़क राजमार्गों में अवरोध उत्पन्न होने की बात कही है तथा नदी नालों में जलस्तर का भी वृद्धि होने की संभावना जताते हुए लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई है।