ड्रग्स फ्री देवभूमि” मिशन 2025″ के अन्तर्गत
एसएसपी अल्मोड़ा की अपील आओ मिलकर अलख जगायें, देवभूमि को नशा मुक्त बनाये
SSP ALMORA स्वयं स्कूलों में जाकर स्कूली बच्चों को नशे के विरुद्ध कर रहे हैं जागरूक
नशे रुपी रावण को परास्त करने के लिये हम जागरूक होकर ही समाज से इस नशे रुपी रावण को समाप्त कर सकते हैं
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
*मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड श्री पुष्कर सिंह धामी* के *“ड्रग्स फ्री देवभूमि” मिशन 2025* के लक्ष्य को हासिल करने के लिए दृढ़ संकल्पित *श्री प्रदीप कुमार राय SSP ALMORA* के निर्देशन में जनपद पुलिस/ANTF द्वारा स्कूली छात्र- छात्राओं/समाज के हर वर्ग/ युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने के लिए *वृहद स्तर पर नशे के विरुद्ध जागरुकता कार्यक्रम* चलाये जा रहे हैं ।
इसी क्रम में अल्मोड़ा नगर के विद्यालय *विवेकानंद इंटरमीडिएट कॉलेज रानीधारा* में आज दिनांक 26/08/2022 को *अल्मोड़ा पुलिस ने स्थानीय युवाओं के सहयोग से* नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें *मुख्य अतिथि/मुख्य वक्ता* के तौर पर *श्री प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा* द्वारा विवेकानन्द इण्टर काँलेज रानीधारा अल्मोड़ा के *छात्र- छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों की बेहद बारीकी से जानकारी* देते हुए कहा कि *नशा एक मायावी रावण की तरह है, जो नशे के अनेक रुपों में आकर हमें छल सकता है,* इसलिए हम सबको इस नशे रुपी रावण को अपने समाज से दूर करने के लिए कमर कसनी होगी, जिसमें समाज के हर वर्ग को खासकर *युवाओं को पुलिस का साथ* देना होगा, *जिससे नशे रुपी रावण को परास्त करने में सफलता मिल सके।*
*एसएसपी अल्मोड़ा* ने छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों से आगाह करते हुए कहा कि *युवा पीढ़ी इस नशे रुपी रावण* का आसान शिकार होती है, यह मायावी नशे के कई रुपों को आजमाकर *युवाओं को अपने जाल में फँसा लेता है* और धीरे- धीरे युवा नशे का आदि हो जाता है तो फिर वह अपने परिवार, समाज से दूर हो जाता है ।
यह समाज के किसी भी व्यक्ति के साथ हो सकता है । इस लिए हम सबको अपने अन्दर चलने वाले राम रावण के युद्ध में हमेशा राम को ही विजयी बनाना है।
समाज में *कुछ अराजक तत्व युवाओं को नशे की ओर धकेलने का कुत्सित प्रयास* कर रहे हैं, उनके खिलाफ *पुलिस कार्यवाही निश्चित तौर पर करेगी*, लेकिन *युवाओं/विद्यार्थियों को जागरूक होने की बेहद आवश्यकता है*, जिससे कि ऐसे लोगों को पकड़ा जा सके और *समाज को नशा मुक्त बनाने का का कार्य किया जा सके*।
युवाओं से *नशे के विरुद्ध युद्ध में सहयोग करने की अपील* करते हुए कहा कि *हम सबको मिलकर पूरी ऊर्जा के साथ इस नशे के विरुद्ध युद्ध लड़ना* है, *तभी हमें मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तराखंड सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के लक्ष्य को हासिल करने में सफलता मिल सकेगी* ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल ने की इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय के छात्र छात्राओं को नशे से दूर रहने और समाज में ऐसे अराजक तत्वों की जानकारी पुलिस प्रशासन तक पहुंचाने की बात कही, इस दौरान कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक अध्यापिका , प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा राजेश कुमार,ए.एन. टी. एफ. प्रभारी सौरभ भारती व युवा वर्ग के पूर्व छात्र संघ उप सचिव चंदन बहुगुणा , दीपक तिवारी, पंकज फर्त्याल, पारस कांडपाल, भारतेंदु पंत, यूवम वोहरा, चंद्र प्रकाश,पंकज जोशी व अन्य युवा/छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे ।