दिनांक 31.08.2022 को दन्या पुलिस द्वारा राजकीय इन्टर कॉलेज, गरूणाबाज दन्या में छात्र- छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए कभी नशा ना करने के लिए प्रेरित किया गया तथा यह भी बताया गया कि आपके गाँव में या आसपास कोई किसी भी प्रकार की नशे से सम्बंधित पदार्थ बेचने पर पुलिस को सूचना दे.
इसके साथ साथ यातायात नियमों ,महिला सुरक्षा संबंधी कानून, साइबर अपराध ,बाल अपराध के संबंध मे विस्तृत रूप से जानकारी दी गई, साइबर अपराध से संबंधित टोल फ्री नंबर 1930, *Uttrakhand Police app के संबंध में जानकारी दे कर जागरूक किया गया*।