कालाढूंगी यहां कोटाबाग क्षेत्र में एक अत्यंत शर्मनाक घटना प्रकाश में आ रही है। यहां एक चौबीस वर्षीय पोते ने अपनी ही दादी के साथ अनर्थ यानि रेप कर दिया। इसके बाद वह दादी को उनके कमरे से उठाकर अपने कमरे पर ले गया। जहां से बाद में पीड़िता के दूसरे बेटे ने उसे अपने घर पहुंचाया। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में मुकदमा दर्ज करके वृद्धा के मेडिकल कराने के बाद छानबीन शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार मामला कालाढूंगी थाना क्षेत्र के कोटाबाग क्षेत्र की है। यहां के एक गांव में रहने वाला एक व्यक्ति अपने परिवार व बूढ़ी मां के साथ रहता है। जबकि उसका भाई दूसरे घर में रहता है। कल रात वह रामलीला की तालीम के लिए गया था और रात तकरीबन पौने दस बजे के आसपास घर लौटा। तो उसकी बेटियों ने बताया कि बगल के कमरे से उसकी दादी को चाचा का लड़का उठाकर ले गया है।इसके बाद बेटा मां को खोजता हुआ अपने भाई के घर पहुंचा तो वहां उसे भतीजे के कमरे में रोती हुई मां मिली। उनके प्राइवेट पार्ट से रक्तश्राव हो रहा था। इसके बाद बेट मां को लेकर अपने घर आया और साधन न होने के कारण रात को उन्हें चिकित्सालय नहीं पहुंचा सका।
आज उसने मां के साथ हुए इस अनर्थ कहानी कोटाबाग पुलिस चौकी में दी, जहां से मामला काालाढूंगी पुलिस थाने पहुंचा और शाम को इस मामले में आरोपी पाते के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (2) (च) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल भी कराया है।