हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत नैनीताल एक मोबाइल शोरूम में बीती रात चोरों में धावा बोल दिया, जिसमें चोर लाखो के मोबाइल व नकदी लेकर फरार हो गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने चोरों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात नैनीताल रोड बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने स्थित वनप्लस मोबाइल के शोरूम में चोरों ने धावा बोल दिया। बताया जा रहा है कि चोर शोरूम से लगभग 150 मोबाइल व हजारों की नकदी लेकर मौके से फरार हो गए हैं। आज 09 सितंबर शुक्रवार को शोरूम के कर्मचारी शोरूम में आए तो उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट अपने अधीनस्थों के साथ मौके पर पहुंचे तथा जांच पड़ताल शुरू की।