अल्मोड़ा यहां के वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डॉक्टर मदन मोहन पाठक को ज्योतिष कर्मकांड एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में किए गए बेहतरीन प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार मिला है डा पाठक को मिले इस सम्मान से क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है डा पाठक पिछले 32 वर्षों से ज्योतिष की सेवा कर रहे हैं अपने अचूक भविष्यवाणी के लिए जाने जाने वाले पाठक देश के अनेक सेमिनारों में विभिन्न सम्मानों से अलंकृत किये गए हैं भारतीय वैदिक ज्योतिष संस्थानम् वाराणसी से संबंध श्री हरि ज्योतिष अनुसंधान एवं योग कर्मकांड के अंतर्गत डा पाठक ज्योतिष का उपकेंद्र भी चलता है यहां से प्रशिक्षणार्थियों को ज्योतिष कर्मकांड की शिक्षा पत्राचार पाठ्यक्रम के माध्यम से दिलाई जाती है डा पाठक पत्रकार भी हैं विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में लेखन प्रकाशन का कार्य कर चुके हैं अपना स्वयं का देव भूमि न्यूज पोर्टल भी है