अल्मोड़ा आज बी सी जोशी शहीद पार्क में में एक शोक सभा का आयोजन किया गया व मोमबत्ती जलाकर जगदीश व अंकिता भंडारी को श्रधांजलि दी गयी व शोक संतप्त परिवार को इस दुःख की घडी में अपनी सेम्बदेना प्रकट की तथा सरकार से मांग की गयी की दोषी ब्यक्तियों को फास्ट ट्रैक में केस चलाकर कड़ी सजा दी जाय साथ ही दोनों परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी दी जाय अंत में दो मिनट का मोन रखा गया ।इस शोक सभा में अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी,नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ,जिला अध्यक्ष पीताम्बर पाण्डे, नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला,आनंद सिंह बग्ड्वाल ,सुशील साह ,मनोज सनवाल ,प्रतेश पाण्डे ,गीत मेहरा,नारायण दत्त पांडे,रोबिन मनोज भंडारी ,वैभव पाण्डे ,अमन नौज्जन, अनिल गुरुरानी,दिनेश जोशी,सतीश पाण्डे,अरविन्द रौतेला,अमन अंसारी,विनय किरोला,दीपेश चंद्र जोशी आदि उपस्थित रहे।