दिनांक 22/12/22 को थाना दन्या पुलिस ने दन्या क्षेत्रान्तर्गत ग्राम थल्ली में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व थाना लमगड़ा पुलिस ने राजकीय इंटर कॉलेज कनरा में छात्र- छात्राओं/अध्यापकों व आशा कार्यकर्ताओं को जागरुकता कार्यक्रम के तहत उत्तराखण्ड पुलिस एप की जानकारी देकर उपलब्ध सभी सुविधाओं के बारे में बताकर एप इंस्ट्राल कराया गया तथा 🆘 बटन की उपयोगिता को समझाकर मुश्किल परिस्थितियों में तत्काल सहायता हेतु प्रयोग विधि व इसके उपरान्त पुलिस कार्यवाही से परिचित कराया गया व एप में महिलाओं की सुरक्षा हेतु उपलब्ध विशेष फीचर गौरा शक्ति के बारे में जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन कराया गया तथा सभी को अपने साथियों व अन्य महिलाओं को भी गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन हेतु प्रेरित करने को कहा गया।
साईबर अपराध के सम्बन्ध में जानकारी देकर बचाव के उपाय बताये गये साथ ही टोल फ्री नंबर 1930 व उत्तराखण्ड पुलिस के सभी हेल्पलाईन नंबरों की जानकारी देकर जागरुक किया गया।