अल्मोड़ा उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी उपसचिव व कराटे कोच यशपाल भट्ट ने यह बताया है कि जिला पंचायत धारानौला अल्मोड़ा में बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया था तथा जिसमें नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी अल्मोड़ा के 10 छात्र व छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन कर बेल्ट टेस्ट उत्तीर्ण करी। जिसमें 6 येलो बेल्ट, 3 ग्रीन बेल्ट व 1 पर्पल बेल्ट टेस्ट प्राप्त की।
येलो बेल्ट :- हिमांशु पाण्डे, मन्नत, हर्षित धौनी, दीपिका तिवारी, कनिका सिजवाली व सिमरन सिजवाली।
ग्रीन बेल्ट :- कार्तिक पुरोहित, प्राची रावत व ध्रुव रावत।
पर्पल बेल्ट :- अपूर्वा पुरोहित।
इस उपलक्ष्य में नेशनल कराटे एकेडमी इंडिया के एशियन कोच सतीश जोशी, एशियन पदक विजेता प्रज्ञा जोशी, अल्मोड़ा जिलाधिकारी वंदना सिंह, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निलेश जोशी, विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा की प्रधानाचार्या श्रीमती गोदावरी चतुर्वेदी, सहायक में नितिश कुमार, वंश बोरा तथा कोच यशपाल भट्ट ने सभी छात्र व छात्राओं को शुभकामनाएं प्रदान की।