देहरादून (नि.स.) : नववर्ष पर राज्य के पत्रकारों की सशक्त यूनियन देवभूमि पत्रकार यूनियन, पंजी. उत्तराखंड के प्रदेश एवम जिला इकाई के प्रतिनिधि मंडल ने आज महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी से भेंट कर उन्हें बुके एवम रुद्राक्ष की माला पहनाकर नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी। श्री तिवारी जी ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि वे और उनका विभाग पत्रकारों की समस्याओं को हल करने में कृत संकल्प रहेंगे।
तत्पश्चात यूनियन प्रतिनिधिमंडल ने अपर निदेशक पद पर पदोन्नत हुए श्री आशीष त्रिपाठी जी को नया दायित्व प्राप्त होने पर उनको बुके प्रदान कर माल्यार्पण कर शुभ कामनाएं दी । साथ ही पत्रकारों के लंबित मामलों पर चर्चा की। श्री त्रिपाठी जी ने आश्वस्त किया कि वे सभी लंबित मामलों को प्राथमिकता से हल कराएंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकार कभी भी अपनी समस्या लेकर सीधे हम से मिल सकते है। उन्होंने यूनियनों से भी समय समय पर अपने सुझाव देने की भी अपील की।
यूनियन प्रतिनिधि मंडल ने विभाग में पदोन्नत हुए श्री पान सिंह बिष्ट एवम हरेंद्र जी को शुभकामनाएं दी। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल वर्मा, प्रदेश महासचिव डा. वी डी शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष एस एन उपाध्याय, प्रदेश सचिव गोपाल सिंघल, संगठन सचिव रवि अरोड़ा, दीपक धीमान जिलाध्यक्ष, राजकुमार छाबड़ा, प्रदेश कोषाध्यक्ष देवभूमि जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन, पंजी. उत्तराखंड, आदि उपस्थित थे।