भौतिक विज्ञान विभाग में नव आगंतुक छात्र स्वागत समारोह संवाददाता राजकुमार केसरवानी हल्द्वानी
एम बी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी के भौतिक विज्ञान विभागीय परिषद के तत्वाधान में सत्र 2022- 23 के नवागंतुक छात्र-छात्राओं हेतु स्वागत समारोह का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एन एस बनकोटी एवं विभागाध्यक्ष डॉ चारू चंद्र ढोड़ियाल द्वारा दीप प्रज्वलन के उपरांत सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ किया गया ।
डॉ नवल किशोर लोहनी सहायक प्राध्यापक भौतिक विज्ञान द्वारा आगंतुक मुख्य अतिथियों का मौखिक उद्बोधन द्वारा स्वागत किया गया । उसके उपरांत एम एस सी प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुति की गई । मुख्य अतिथि उद्बोधन में प्राचार्य एन एस बनकोटी द्वारा छात्र छात्राओं को एम एस सी स्तर की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय में रैंक प्राप्त करने तथा एम एस सी डीजरटेशन के रूप में उत्कृष्ट शोध कार्य करने हेतु छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाया ।
विभागाध्यक्ष डॉ चारू चंद्र द्वारा विभागीय परिषद भौतिक विज्ञान द्वारा विगत वर्षों में किए गए विभिन्न क्रियाकलापों विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया तथा विभागीय परिषद के विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया ।
प्रोफेसर एस के श्रीवास्तव द्वारा छात्र छात्राओं को भौतिक विज्ञान के अध्ययन के साथ सामाजिक कल्याण के क्षेत्रों में अपनी-अपनी अभिरुचि के अनुसार सम्मिलित होने के लिए अभिप्रेरित किया ।
इस अवसर पर डॉ0 मुकुल तिवारी, डॉ0 चेतन जोशी, डॉ0 सुधा पाल, डॉ0 मंजू भट्ट, श्रीमती अर्चना अनुपम, विकास पांडे, प्रकाश पपनै, केडी जोशी श्रीमती कमला अवस्थी तथा बलवंत जलाल आदि उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन एमएससी तृतीय सेमेस्टर से कुमारी भावना भंडारी तथा मयंक पनेरु के साथ विज्ञान संकाय प्रतिनिधि सौरभ जोशी द्वारा किया गया ।