ॐ श्री गणेशाय नमः श्री संवत 2079, श्री शाके 1944 यह वर्ष नल नाम संवत्सर रवि दक्षिणायन हेमन्त ऋतु पौष मास दिन 25 गते सोमवार माघ कृष्ण पक्ष द्वितीया युक्त तृतीया तिथि आनन्दादि योग मध्य सौम्य नाम योग आश्लेषा नक्षत्र चंद्रमा कर्क राशि में स्थित रहेंगे राहुकाल प्रातः 7.30 से 9.00 बजे तक इस दौरान समस्त शुभ कार्य वर्जित रहेंगे
मेष राशि दिन मिलाजुला है दौड़ भाग बनी रहेगी कार्यक्षेत्र आजीविका में संघर्ष रहेगा परिश्रम के अनुसार सफलता नहीं मिलेगी आर्थिक पक्ष मध्यम रहेगा
वृषभ राशि दिन अच्छा है आर्थिक पक्ष सुदृढ़ रहेगा घर परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे चल अचल संपत्ति जुड़ सकती है मित्रों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा
मिथुन राशि दिन अच्छा है पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी स्वजनों का सहयोग रहेगा वाहन संबंधी सुख प्राप्त होगा मित्र वर्ग से भरपूर सहयोग प्राप्त होगा काफी समय से रुका हुआ कार्य आज बनेगा
कर्क राशि आपका दिन अनुकूल है आज कैरियर में विशेष लाभ रहेगा अधिकारी वर्ग का सहयोग प्राप्त होगा चल अचल संपत्ति जुड़े गी वाहन संबंधित लाभ रहेगा पारिवारिक जीवन में सुख शांति का वातावरण बना रहेगा
सिंह राशि दिन मध्यम है दौड़ भाग बनी रहेगी आर्थिक रूप से संघर्ष करना पड़ेगा स्वास्थ्य नरम रहेगा विरोधी सक्रिय रहेंगे कोई भी कार्य सोच समझकर ही करें जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें
कन्या राशि दिन अच्छा है मान-सम्मान बढ़ेगा पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी मित्रों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा आर्थिक लाभ रहेगा धार्मिक मांगलिक कार्य संपन्न होंगे
तुला राशि दिन अच्छा है मान सम्मान बढ़ेगा कार्य क्षेत्र में विशेष लाभ रहेगा व्यापार और व्यवसाय से जुड़े लोगों को आर्थिक दृष्टि से अच्छा लाभ रहेगा दूरस्थ यात्रा का योग बन रहा है
वृश्चिक राशि दिन अच्छा है धार्मिक कार्यों की ओर रुचि बढ़ेगी पारिवारिक जीवन में सुख शांति का वातावरण बना रहेगा व्यवसाय में लाभ रहेगा चल अचल संपत्ति जुड़ सकती है
धनु राशि दिन मध्यम है दौड़ भाग बनी रहेगी आर्थिक पक्ष सामान्य रहेगा घर परिवार में वैचारिक मतभेद रहेगा शत्रु पक्ष यह भी हो सकता है लेन-देन में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है
मकर राशि दिन अच्छा है मित्र सहयोग करेंगे काफी समय से रुका हुआ कार्य आज बन जाएगा जिससे मन प्रसन्न रहेगा संतान वर्ग से विशेष सहयोग प्राप्त होगा घर गृहस्थ में सुख शांति रहेगी
कुंभ राशि दिन अच्छा है मान सम्मान बढ़ेगा आर्थिक लाभ रहेगा शत्रु परास्त होंगे आर्थिक पक्ष मजबूत होगा नई योजनाएं बन सकती हैं जिससे भावी समय में विशेष लाभ रहेगा
मीन राशि दिन अच्छा है आज घर पर शुभ और मांगलिक कार्य संपन्न होंगे शत्रु परास्त होगा मन प्रसन्न रहेगा स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा चल अचल संपत्ति जुड़ सकती है
आज सभी 12 राशि के लोग भगवान शिव शंकर की पूजा अर्चना करें शिव मंदिर में जाकर जलाभिषेक करें शिव चालीसा आरती पाठ में सफेद वस्त्र दही चावल का दान करें विशेष लाभ रहेगा
हमारे यहां से आप बृहद कुंडली निर्माण लघु पत्रिका निर्माण जन्म पत्रिका मिलान लग्न निर्धारण भविष्यफल वार्षिक भविष्यफल एवं दैनिक जीवन में आ रही अनेक प्रकार की समस्याओं का ज्योतिषी समाधान ऑनलाइन व्हाट्सएप पर प्राप्त कर सकते हैं हमारे यहां से पूजा-पाठ अनुष्ठान संकल्प लेकर ऑनलाइन कराए जाते हैं हमारे यहां से आपको नजर के विशेष ताबीज प्रदान किए जाते हैं जो आपको कुदृष्टि से बचाते हैं वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डॉक्टर मदन मोहन पाठक मोबाइल नंबर 94 1170 3908