अल्मोड़ा आज दिनांक- 02/02/ 23 को कसार देवी में आबादी क्षेत्र के पास आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल प्रभाव से फायर स्टेशन अल्मोड़ा की टीम हुई रवाना और फायर जवान एक फायर टेंडर सहित तत्काल घटनास्थल को रवाना हुए, मौके पर पहुंचकर जवानों द्वारा होज रील व झाड़ियों से आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।तब जाकर क्षेत्रीय जनता ने राहत की सांस ली और फायर ब्रिगेड के जवानों का शुक्रिया अदा किया