नैनीताल राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं माननीय मुख्य न्यायमूर्ति, उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल तथा माननीय वरिष्ठ न्यायमूर्ति सह् कार्यपालक अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन में उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, नैनीताल के द्वारा आज 04 मार्च शनिवार को माननीय उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल में 02 खण्ड पीठ गठित कर, राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के सदस्य-सचिव/जिला जज श्री आर0के0 खुल्बे द्वारा बताया गया कि शनिवार को मा0 उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु मा0 न्यायमूर्ति श्री शरद कुमार शर्मा की खण्ड पीठ द्वारा 28 एवं श्री आलोक कुमार वर्मा की खण्ड पीठ के द्वारा 10 वादों का निस्तारण किया गया। मा0 उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 314 नियत वाद पंजीकृत हुए जिसमें से 38 वादों का निस्तारण कर 3,87,77,353 रू0 समझौता धनराशि वसूल किया गया।