हल्द्वानी दिनांक 5/3/ 2023 को नवसृजित पत्रकार संगठन पर्वतीय पत्रकार महासंघ ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया इस अवसर पर संगठन के संरक्षक और मुख्य प्रेरणा स्रोत वरिष्ठ पत्रकार संपादक मध्य हिमालय विमर्स एवं चेयरमैन हिमालयन अध्ययन केंद्र डा दिनेश जोशी ने सामाजिक परेशानियों गरीब असहाय एवं अनेक प्रकार से पीड़ित रोगी दुखी असहाय एवं पीड़ित व्यक्तियों के लिए और पत्रकार हितों की रक्षा के लिए कृत संकल्पित होने एवं निकट भविष्य में संगठन को मजबूत बनाने एवं हर प्रकार से एकजुट होने का आवाहन किया इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक ने आपसी प्रेम, सौहार्द, एकता तथा भाईचारे का संदेश देते हुए पर्वतीय पत्रकार महासंघ की कार्य शैली का जिक्र किया सुरेश पाठक ने कहा कि रंंगों का त्योहार होली पर्व एकता व भाईचारे का प्रतीक है। सभी को मिलजुलकर रहना चाहिए। उन्होंने कहा इसी तरह यूनियन का भी गठन किया गया है। उत्तराखंड में लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों को एक सूत्र में बांधकर यूनियन को मजबूत किया जायेगा। उनके हितों का ध्यान रखा जायेगा।
इस अवसर पर यूनियन के डाॅ मदन मोहन पाठक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह संगठन गरीब असहाय पीड़ित दुखी मजबूर एवं सभी लघु मझिले साप्ताहिक पत्रिका सहित सभी सामाजिक संगठनों को साथ लेकर चलेगा इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार,गुरमीत सिंह,दामोदर जोशी देवांशु
डाॅ जे सी पंत,राजेंद्र क्वीरा,डाॅ जसवंत पुरी,भावना पाठक, महेन्द्र सिंह नेगी,शंकर फुलारा, तनुजा समेत अनेक पत्रकार शामिल रहे