अल्मोड़ा। आज 11 अप्रैल को सोबन सिंह जीना परिसर के वनस्पति विज्ञान एवं रसायन विज्ञान के संयुक्त तत्वावधान में क्लाइमेट चेंज, प्रीवेंशन एडाप्टेशन एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट इन द हिमालयन रीजन विषय पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित होगा। जानकारी देते हुए वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष एवं सेमिनार के सह संयोजक डॉ. धनी आर्या ने बताया कि इस एक दिवसीय सेमिनार में पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग, नदियों के प्रवाह तंत्र आदि में विस्तार से विमर्श होगा। इस सेमिनार में प्रो. जीवन सिंह रावत (पूर्व निदेशक, सेंटर फॉर एक्सीलेंस फ़ॉर NRDMS इन उत्तराखंड) बीज वक्ता एवं संरक्षक के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट सहित कई विद्वान उपस्थित रहेंगे।आज सामाजिक न्याय सप्ताह के तहत दीवार लेखन का कार्य नगर मंडल अल्मोड़ा द्वारा शुरू किया गया जोकि नगर के विभिन्न बूथों में हर जगह पर किया जाएगा।