देहरादून विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में खाद्य मंत्री ने कहां की सरकार राज्य के 13 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों को हर महीने 2 किलो चीनी और 1 किलो नमक पर 50% की सब्सिडी देगी।इसमें एक लाख 80 हजार अंत्योदय और 11.50 लाख प्राथमिक घरेलू राशन कार्ड धारक शामिल है
साथ ही अन्य राशन कार्ड धारकों को भी इतनी ही मात्रा में सरकारी राशन की दुकान से हर महीने चीनी और नमक दिया जाएगा| इसके लिए आने वाली कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव आएगा| इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को इसके लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए|
उन्होंने कहा कि सभी 23 लाख राशन कार्ड धारकों को सरकारी राशन की दुकान से 2 किलो चीनी और 1 किलो नमक देगी| इसके लिए राशन डीलरों को प्रति कार्ड 1% का लाभांश दिया जाएगा| अधिकारियों को लाभांश के लिए भी प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं|