अल्मोड़ा यहां के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डॉक्टर मदन मोहन पाठक ने बताया कि कल दिनांक 20/4/2023 को लगने वाले सूर्य ग्रहण का कोई धार्मिक मांगलिक महत्व नहीं है यह ग्रहण भारत में अदृश्य रहेगा। इस ग्रहण का कोई धार्मिक महत्व या सूतक नहीं लगेगा यह ग्रहण विशेष रूप से दक्षिण पूर्व एशिया आस्ट्रेलिया, फिलिपिंस एवं न्यूजीलैंड में दिखाई देगा अतः इस ग्रहण को लेकर बिल्कुल भी भ्रमित न हों खासकर गर्भवती महिलाओं को चिंता की कोई आवश्यकता नहीं है साथ ही डाक्टर पाठक ने बताया इस वर्ष छः ग्रहण है परन्तु भारत में केवल 28/10/2023 को लगने वाला चंद्र ग्रहण दिखाई देगा शेष ग्रहणों का भारत में कोई प्रभाव नहीं है।