अल्मोड़ा रचिता जुयाल, एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद की आँपरेशन मुक्ति टीम द्वारा ऑपरेशन मुक्ति” भिक्षा नहीं शिक्षा दें” अभियान के तहत स्कूलों, नगर एवं ग्रामीणों क्षेत्रों में जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। अल्मोड़ा पुलिस द्वारा आपरेशन मुक्ति ” भिक्षा नहीं शिक्षा दें” तहत *वर्तमान तक शिक्षा ग्रहण नही कर रहे 83 बच्चों का विभिन्न स्कूलों में दाखिला कराया गया है*। अभियान के क्रम में ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा *नगर के पाईनवुड पब्लिक स्कूल* में जागरुकता कार्यक्रम के तहत स्कूल के छात्रों व विद्यालय स्टॉफ को आँपरेशन मुक्ति अभियान की जानकारी/उदेश्य बताकर पोस्टर/पम्पलेट वितरित किये गये और अपील की गई की भिक्षावृत्ति में लिप्त/शिक्षा ग्रहण नही कर रहे बच्चों के परिजनों को जागरूक कर बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराने के लिए प्रेरित करें। टीम द्वारा नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर पोस्टर/पम्पलेट चस्पा कर लोगों को आपरेशन मुक्ति भिक्षा नहीं शिक्षा दें” अभियान के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।
आपरेशन मुक्ति टीम में कानि0 बालम सिंह, कानि0 सुरेश गिरी, कानि0 भूपाल सिंह व म0कानि0 मोनिका जोशी रहे।