विद्यालय विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा में डाॅ० राजा राममोहन राॅय के 250वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज विद्यालय विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा में हिंदी व अंग्रेजी भाषण, पोस्टर, पेंटिंग व सांस्कृतिक प्रोग्राम के अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इससे पूर्व प्रातः काल विद्यालय की छात्राओं द्वारा एन सी सी वेश एवं पारम्परिक वेश में प्रभात फेरी निकाली गई।
इस उपलक्ष्य में विद्यालय विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा की प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी, आचार्य दीप चन्द्र काण्डपाल, मुकेश बनकोटी, प्रकाश तिवारी, गिरीश पन्त, कुशाल सिंह चौहान, देवाशीष, आचार्या श्रीमती लता तिवारी, चम्पा रावल, भगवती खोलिया, प्रेमा बिष्ट, विनीता जड़ौत, दीप्ती रावत, आंचल ढौंढियाल, सुश्री भावना रावत, इन्दू बिनवाल, हिमानी शर्मा, बबीता खत्री, हिमानी काण्डपाल, अनुष्का चौहान व कर्मचारी में श्रीमती कान्ता, सीमा व जानकी जी ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं प्रदान की।