अल्मोड़ा यहां के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित मदन मोहन पाठक ने बताया कि कल दिनांक 5 मई 2023 को लगने वाले चंद्र ग्रहण का भारत में कोई प्रभाव नहीं होगा इस ग्रहण का न तो भारत के अंदर कोई धार्मिक महत्व होगा, और ना ही इस ग्रहण का कोई सूतक लगेगा। यह ग्रहण विशेषकर दक्षिण पूर्व एशिया वेस्टइंडीज ,ऑस्ट्रेलिया, फिलीपींस व न्यूजीलैंड में दिखाई देगा। अतः गर्भवती महिलाएं और अन्य धार्मिक महत्व को मानने वाले लोग किसी भी प्रकार से भ्रमित ना हो कल बुध पूर्णमासी का उपवास होगा । जो लोग पूर्णमासी का व्रत करते हैं वह कल पूर्णमासी का व्रत करेंगे इसमें किसी प्रकार का कोई दोष नहीं है। कल व्रत स्नान और दान की पूर्णमासी है, तो इस उपछाया ग्रहण को लेकर किसी प्रकार से भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है। श्री पाठक ने बताया कि इस वर्ष छः ग्रहण भारत में लगेंगे जिसमें से 1 ग्रहण पूर्व में भी लग चुका है जो भारत में अदृश्य था। एक मात्र चंद ग्रहण जो 28 अक्टूबर को लगेगा वहीं भारत में दृश्य होगा और उसका धार्मिक महत्व भी होगा अतः सभी लोग ग्रहण को लेकर परेशान न रहें।