अल्मोड़ा रचिता जुयाल, एसएसपी द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों, निरीक्षक/उ0नि0 यातायात व इण्टर सेप्टर प्रभारी को सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु शराब पीकर वाहन चलाने, ओवरलोडिंग/ओवरसवारी करने व ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
दिनांक 04.05.2023 को इण्टरसेप्टर प्रभारी अयूब अली द्वारा पुलिस बल के साथ चेकिंग के दौरान पोस्ट आफिस के पास वाहन संख्या- DL75BS 8547 मो0सा0 को चैक किया गया तो चालक कपिल बिष्ट पुत्र सुन्दर सिंह निवासी मनान गेवापानी अल्मोड़ा शराब के नशे में वाहन चलाता पाया गया,जिसे मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया, ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु कार्यवाही की गई।