उधम सिंह नगर यहां से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है यहां किच्छा से एक खबर सामने आई है । यहां एक पत्नी ने पति को शराब पीने से मना कर दिया नशे का आदि होने के कारण पति ने गुस्से में तमतमा गया और फैसला किया क्यों न मौत को गले लगा लिया जाय इसी आवेश में आकर पति ने फांसी लगाकर जान दे दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक की पहचान प्रेम बहादुर उम्र 33 वर्ष निवासी वार्ड नंबर दो सुनहरा किच्छा मूल रूप बरहैनी बाजपुर हुई है। प्रेम बहादुर नशे की हालत में घर आया घर पंहुचने पर उसका अपनी पत्नी रेखा से शराब पीने को लेकर विवाद हुआ वहीं रेखा ने प्रेम बहादुर को शराब न पीने को लेकर सब्त नसीहत दी और कहा अगर तुम न सुधरे तो मैं मायके चली जाऊंगी और रेखा मायके चली गई रेखा के मायके जाने से आहत होकर उसका सात वर्षीय बेटा अपनी मा को मनाने पीछे पीछे निकल गया मा़ का दिल दहल गया वो वापस आयी तब तक देर हो चुकी थी उसका पति फांसी के फंदे पर लटक गया था और उसने दूनियां को सदा के लिए अलविदा कह दिया।