उत्तराखंड यहां से दुखद समाचार सामने आ रहा है चमोली में नमामि गंगे के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के करीब करंट फैल गया जिस कारण 15 लोगों की मृत्यु हो गई इसमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। राज्य आपदा परिचालन केंद्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ट्रीटमेंट प्लांट में काम करने वाले युवक की रात में मौत हुई, जब सुबह पुलिस कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची। इस दौरान मृतक के परिजनों सहित काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच वहां करंट फैला और मौजूद लोग इसकी चपेट में आ गए। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। झुलसने वालों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसमें चमोली के दारोगा भी शामिल हैं। डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल जी के द्वारा पंद्रह लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई।