हल्द्वानी जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में गुरूवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जनसुुनवाई आयोजित हुई। डीएम ने आम जनमानस की समस्याआंे एवं शिकायतों का संज्ञान गंभीरता से लिया जिसमें विभिन्न लोगो ने पेयजल, सडक, विद्युत, पेंशन, अतिक्रमण,विद्युत, आवास, आर्थिक सहायता के साथ ही दर्जनों शिकायतें व समस्याएं दर्ज हुई।
डीएम ने जनसुुनवाई के दौरान अधिकतर समस्याआंे एवं शिकायतों को निस्तारित करते हुए शेष समस्याओं व शिकायतों को दूरभाष के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारिंयो को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान एवं निस्तारित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी वंदना के निर्देश पर इंदिरा नगर वार्ड नंबर 14 छोटी रोड हल्द्वानी निवासी महिला को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र बेस हॉस्पिटल से कान की मशीन प्रदान की गई।
बीते दिनों जन सुनवाई के दौरान इंदिरा नगर वार्ड नंबर 14 की रहने वाली महिला लालती साहू ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई थी कि महिला किराए के मकान में रहती है और आर्थिक रुप से कमजोर है और उसके कान कप्रदा खराब है लिहाजा उसे डॉक्टरों द्वारा मशीन लगाए जाने को कहा गया है लेकिन आर्थिक रूप से गरीब होने के कारण वह मशीन नहीं लगा सकते जिस पर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग को निर्देशित किया जिसके बाद में दौरान विभाग द्वारा संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी द्वारा महिला के कान की मशीन प्रदान की गई।
जनसुनवाई में ग्राम प्रधान हेमा जोशी हल्दूचौड़-जयराम दीना ने बताया कि हल्दूचौड-जयराम मार्ग क्षेत्रवासियों के आवागमन का एक महत्वपूर्ण मार्ग है। यह मार्ग अतिक्रमण के कारण अत्यंत संकीर्ण हो चुका है तथा क्षेत्रवासियों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड रहा है। उन्हांेने कहा कि मुख्य मार्ग के नजदीक केन्द्र सरकार की जलजीवन मिशन योजना के अन्तर्गत 1 पेयजल नलकूप तथा राज्य योजना के अन्तर्गत 1 सिंचाई नलकूप का निर्माण किया गया है। इन नलकूपों में विद्युत आपूर्ति हेतु पावर लाइन तथा विद्युत पोल स्थापना का कार्य होना है लेकिन मार्ग पर अतिक्रमण के कारण मार्ग की सीमा पर विद्युत पोल स्थापित करने में अनावश्यक विवाद पैदा होने व कार्य अवरूद्ध होने की संभावना है। ग्राम प्रधान ने मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाने का जिलाधिकारी से अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य अभियंता लोनिवि को स्थलीय निरीक्षण कर नियमानुसार अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये।
प्रेमपुर लोश्ज्ञानी ग्राम प्रधान भूपाल सिंह बोरा ने बताया कि छड़ायल चौराहे के पास रूद्रपुर बाईपास रोड़ के बाई ओर 11 किलोवाट क्षमता की हाईटेंशन लाईन को दॉई ओर से मोड दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रेमपुर लोशज्ञानी में हाईटेेेंशन लाईन लगभग 20 आवासीय मकानों कई दुकानों व खेतों से गुजर रही है जिसके कारण भविष्य में दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है तथा हाईटेंशन लाईन को रोड के किनारे व अन्यत्र शिफ्ट किये जाने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए एक सप्ताह के भीतर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
जसबीर उत्तराखण्डी ने अवगत कराया कि रामपुर रोड आटो यूनियन मालिक चालक कल्याण समिति निकट सरगम सिनेमा रामपुर रोड हल्द्वानी जिसका पंजीकरण विगत वर्ष 2016-17 हुआ है। उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षाे से सांय 4 बजे से प्रतिदिन ई-रिक्शा व आटो चालको से रोड पर चलने का 20 से 30 रूपये सुविधा शुल्क यूनियन के लोगों द्वारा वसूला जा रहा है। चालक कल्याण समिति ने अवैध रूप से वसूली पर लगाम लगाने का अनुरोध किया। जिस पर डीएम ने आरटीओ व सीओ हल्द्वानी को कार्यवाही करते हुए आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
प्रेमपुर लोश्ज्ञानी तथा ग्राम हिम्मतपुर बैजनाथ ग्राम प्रधान भूपाल सिंह बोरा ने अवगत कराया कि ग्राम हिम्मतपुर बैजनाथ के बीच की सड़क जिसकी लम्बाई 700 मी0 है कई वर्षाे से इसकी मरम्मत नही हुई है। उन्होंने बताया कि सड़क के खराब होने से यहॉ जनता एवं छोटे-छोटे बच्चों व पैदल चलाने वाली क्षेत्रीय जनता को आवागमन में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है तथा ग्राम प्रधान ने सड़क मार्ग का मरम्मत कार्य कराने का अनुरोध किया। जिस पर डीएम ने लोनिवि को सर्वे कर मार्ग का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये।