अल्मोड़ा। मानवता के लिए किया गया अंगदान, नेत्रदान और देहदान महादान है। जहां एक ओर तमाम धार्मिक मान्यताओं के चलते समाज के अधिकतर लोग अपने परिजनों का दाह संस्कार परंपरागत रीति-रिवाज से करते आ रहे हैं तो वहीं समाज में ऐसे लोग भी हैं, जो जिनकी देह समाज की भलाई में काम आ रही है।ऐसे ही, चीनाखान के उमेश चंद्र तिवारी ने देह दान करने का निर्णय लिया हैँ। इसके लिए उन्होंने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग को प्रपत्र भी सौंप दिए हैं। उमेश चंद्र तिवारी पेशे से व्यवसायी हैँ।
परिवार जनों की सहमति भी सराहनीय रही है।
49 वर्षीय तिवारी का यह कदम अपने आप में एक महान और सराहनीय कदम है, साथ ही इस कार्य में उनके परिवार जनों की सहमति भी उल्लेखनीय है। तिवारी के इस प्रयास से मेडीकल कालेज में अध्ययनरत बच्चों को काफी सहायता मिलेगी, इस क्षेत्र में यह प्रयास अनेक युवाओं के लिए भी प्रेरणाप्रद है। उनके इस कार्य की सर्वत्र सराहना हो रही है।