अल्मोड़ा यहां के वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डाक्टर मदन मोहन पाठक ने पुरूषोत्तम मास के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा है कि इस माह की गई पूजा पाठ अनुष्ठान अक्षय फल देने वाले हैं। अल्मोड़ा पोस्ट साप्ताहिक को दिये एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा यह मास श्री हरि विष्णु को अति प्रिय है ।इस माह में की गई पूजा अर्चना हमें धर्म अर्थ काम मोक्ष देने वाली है।इस महीने में किया दान पुण्य अन्य महीनों किये दान पुण्य की अपेक्षा कयी गुना अधिक फलदाई होता है। भगवान का संकीर्तन हरि चर्चा अक्षय फलदाई है। श्रद्धा भक्ति युक्त होकर संध्या गायत्री मंत्र जाप, शिवार्चन, बिष्णु कथा, भागवत कथा, सत्यनारायण कथा अनंत फल देने वाली हैं।जो लोग निष्काम भाव से पूजा पाठ अनुष्ठान जप दान यज्ञ करते हैं उनका असाध्य रोग दूर हो जाता है वह लोग इस लोक में सुख भोगने के पश्चात अंत में श्री हरि विष्णु जी के श्री चरणों में स्थान प्राप्त करते हैं।