नई दिल्ली यहां से सूत्रों से मिली खबर के अनुसार दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है यहां एक महिला ने अपनी सगी बहन को अपने पति के साथ संबंध होने के शक को लेकर गोली मार दी। पुलिस के अनुसार आरोपी महिला का नाम सोनू है जो तीस वर्ष की बताई जा रही है , पुलिस ने इस महिला को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस के अनुसार बुधवार शाम लगभग साढ़े छह बजे दिल्ली स्थित शास्त्री पार्क के सामने बुलंद मस्जिद के नजदीक रहने वाली पीड़िता सुमाइला जिसकी उम्र लगभग 20 वर्ष है रिपोर्ट दी कि उसकी बड़ी बहन सोनू ने उसे देशी पिस्तौल से गोली मारने की कोशिश की। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार “छर्रे उसके चेहरे पर लगे, जिसके बाद सोनू ने पिस्तौल से उसके सिर पर कई बार वार किया।” जांच के दौरान पता चला कि सोनू को सुमाइला पर उसके पति के साथ अवैध संबंध होने का शक था। अधिकारी ने कहा, “हत्या के प्रयास और हथियार अधिनियम सहित आईपीसी की संबंधित धाराओं के अंतर्गत शास्त्री पार्क पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है । और सोनू को हिरासत में ले लिया गया है।और अब कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी ।