देहरादून मौसम विभाग के अनुसार नैनीताल, ऊधम सिंह नगर और चंपावत जिलों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और बागेश्वर में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इन जगहों पर येलो अलर्ट जारी किया गया है। आजकल बारिश के चलते उत्तराखंड में व्यापक स्तर पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कई सड़कें बंद हैं जिन्हें खोलने का काम चल रहा है साथ ही कई स्थानों से घरों में पानी भरने की बात सामने आ रही है। कई लोगों की जान चले गई है कुल मिलाकर बारिश नहीं आफत बरस रही है।

