ॐ श्री गणेशाय नमः श्री संवत् 2080, श्री शाके 1945, यह वर्ष पिंगल नाम संवत्सर, रवि दक्षिणायन वर्षाः ऋतु, श्रावण शुद्ध शुक्ल पक्ष दशमी तिथि, भाद्रपद मास दिन 10 गते, शनिवार, आनन्दादि योग मध्य मूसल नाम योग, चंद्रमा सुबह 8.37 मिनट से धनु राशि में प्रवेश करेंगे राहुकाल प्रातः 8.57 मिनट से 10.34 तक इस दौरान समस्त शुभ कार्य वर्जित रहेंगे ।शुभ अभिजित मुहूर्त दिन में 11.45 से 12.36 तक इस दौरान समस्त शुभ कार्य शुभ रहेंगे।
श्री हरि ज्योतिष अनुसंधान योग एवं कर्मकांड संस्थानम् संबद्ध भारतीय वैदिक ज्योतिष संस्थानम् वाराणसी के माध्यम से आप को मिलने वाली सुविधाएं— हमारे यहां से आप बृहद कुंडली निर्माण, लघु पत्रिका निर्माण, जन्म पत्रिका मिलान ,लग्न निर्धारण, भविष्यफल ,वार्षिक भविष्यफल, एवं दैनिक जीवन में आ रही अनेक प्रकार की समस्याओं का ज्योतिषी समाधान ऑनलाइन व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। हमारे यहां से आप पूजा-पाठ अनुष्ठान संकल्प लेकर ऑनलाइन करा सकते हैं ।हमारे यहां से आप ज्योतिष संबंधी कोर्स भारतीय वैदिक ज्योतिष संस्थान वाराणसी द्वारा संचालित पत्राचार पाठ्यक्रम के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। हमारे यहां से आप रत्न ,रुद्राक्ष, मालाएं एवं समस्त धार्मिक सामग्री ऑर्डर देने पर प्राप्त कर सकते हैं। हमारे यहां से आपको नजर के विशेष ताबीज प्रदान की जाते हैं, जो आपको कुदृष्टि से बचाते हैं। वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डॉक्टर मदन मोहन पाठक मोबाइल नंबर 94 11703908
मेष राशि आपका दिन शुभ और मंगलमय रहेगा आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा आज दूरस्थ यात्राओं के योग बन रहे हैं धार्मिक मांगलिक कार्य संपन्न होंगे संतान वर्ग से विशेष सहयोग प्राप्त होगा।
वृषभ राशि आपका दिन मध्यम है स्वास्थ्य नरम रहेगा अनावश्यक दौड़ भाग बनी रहेगी परिश्रम अधिक करना पड़ेगा लेन-देन में सावधानी बरतें अजनबी लोगों पर भरोसा ना करें।
मिथुन राशि आपका दिन मंगलमय रहेगा आज कोई महत्वपूर्ण कार्य बनेगा जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा घर परिवार में प्रसन्नता का वातावरण बना रहेगा संतान वर्ग से विशेष सहयोग प्राप्त होगा।
कर्क राशि आपका दिन शुभ और मंगलमय रहेगा पदोन्नति एवं स्थानांतरण संबंधी योग बन रहे हैं काफी समय से लंबित कार्य आज बनेगा जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा।
सिंह राशि आपका दिन उत्तम है आज प्रेम प्रसंग के क्षेत्र में विशेष सफलता मिलेगी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी आज कोई महत्वपूर्ण खुशखबरी प्राप्त होगी। आर्थिक दृष्टि से दिन अच्छा है।
कन्या राशि आपका दिन मध्यम है स्वास्थ्य नरम रहेगा अनावश्यक दौड़ भाग बनी रहेगी परिश्रम अधिक करना पड़ेगा लेन-देन में सावधानी बरतें अजनबी लोगों पर भरोसा ना करें।
तुला राशि आपका दिन मंगलमय रहेगा आर्थिक पक्ष मजबूत होगा व्यवसाय में सफलता मिलेगी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। संतान वर्ग से विशेष हर्ष एवं उल्लास रहेगा मित्रों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा।
वृश्चिक राशि आपका दिन मंगलमय रहेगा आर्थिक पक्ष मजबूत होगा चल अचल संपत्ति जुड़ सकती है कार्यक्षेत्र आजीविका में विशेष लाभ रहेगा विरोधी परास्त होंगे पदोन्नति संभव है।
धनु राशि आपका दिन शुभ और मंगलमय है आर्थिक पक्ष मजबूत होगा आप आज खुश रहने वाले हैं,मन प्रसन्न रहेगा पारिवारिक जीवन में हर्ष उल्लास रहेगा आर्थिक दृष्टि से दिन अच्छा है।
मकर राशि आपका दिन मध्यम है स्वास्थ्य नरम रहेगा अनावश्यक दौड़ भाग बनी रहेगी परिश्रम अधिक रहेगा किंतु सफलता कम मिलेगी ।मन खिन्न रहेगा कोई भी कार्य को सोच समझकर ही करें।
कुंभ राशि आपका दिन मंगलमय रहेगा स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा स्वजनों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा प्रेम प्रसंग में विशेष लाभ रहेगा विरोधी परास्त होंगे आर्थिक दृष्टि से दिन अच्छा है।
मीन राशि आपका दिन शुभ और मंगलमय रहेगा हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी पदोन्नति एवं स्थानांतरण संबंधी सुख प्राप्त होंगे भूमि भवन वाहन जुड़ने के योग बन रहे हैं।
आज सभी 12 राशियों के लोग भगवान श्री हनुमान एवं शिव शंकर जी की पूजा अर्चना करें, पीपल वृक्ष पर जल चढ़ाएं, चतुर्मुखी दीपक जलाएं सवा मुट्ठी खिचड़ी चढ़ाएं ॐ शं शनैश्चराय नमः इस मंत्र का जाप करें विशेष लाभ रहेगा।