भोपाल यह खबर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आ रही है यहां आबकारी विभाग द्वारा 1 करोड़ 30 लाख रुपए मूल्य की अवैध बीयर को नष्ट की गई। विभाग द्वारा रोड रोलर के चलाकर से 6 हजार 562 पेटी बीयर नष्ट गई इस दौरान अफसरों ने वीडियोग्राफी भी करवायी वास्तव में यह मामला , गांधीनगर स्थित आबकारी गोदाम का है जहां पर पर बीयर की पेटियों को नष्ट किया गया। कुल मिलाकर 6562 पेटियों पर रोड रोलर चलाया गया। इस कार्रवाई के दौरान सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचूरा, प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी नवीनचंद्र पांडेय, सहायक आबकारी अधिकारी एचएस गोयल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बताते चलें कि यह शराब छह महीने से अधिक पुरानी थी।

