अल्मोड़ा दिनांक 6 अक्टूबर 2023 को थाना लमगड़ा क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी के एक माह के मासूम पुत्र सहित गुमशुदा होने की सूचना थाना लमगड़ा में दी गई थी। रामचंद्र राजगुरु एसएसपी द्वारा मामले का तत्काल संज्ञान लेकर सीओ अल्मोड़ा, थानाध्यक्ष लमगड़ा व ऑपरेशन स्माइल टीम को गुमशुदा महिला व बच्चे की शीघ्र तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया।सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में अल्मोड़ा पुलिस की ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी व क्षेत्र में लोगों से जानकारी जुटाकर आज दिनांक 8 अक्टूबर 2023 को गुमशुदा महिला को नन्हे मासूम बच्चे सहित कसार देवी क्षेत्र अल्मोड़ा से सकुशल बरामद किया गया और पति-पत्नी की काउंसलिंग की गई, दोनों को आपसी मतभेदों को भुलाकर साथ रहने के लिए कहा गया।ऑपरेशन स्माइल टीम में
1. हे0कानि0 अनिल कुमार 2. कानि0 सुरेश गिरी
3.कानि0 बालम सिंह 4.म0कानि0 मोनिका जोशी शामिल रहे।