अल्मोड़ा सुप्रसिद्ध वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डाक्टर मदन मोहन पाठक ने बताया कि इस बार दीपावली पंच महादीप पर्व क्रमशः इस प्रकार हैं ——–
धनतेरस , धन्वंतरि जयंती,यम दीप दान, प्रदोष व्रत, दिनांक — 10/11/2023 को मनाया जाएगा।
नरक चतुर्दशी एवं छोटी दीपावली दिनांक 11/11/2023 को मनाई जाएगी।
कमला जयंती, महालक्ष्मी पूजन बड़ी दीपावली दिनांक 12/11/2023 को मनाई जाएगी। पूजन मुहूर्त सायं 5.19 से सायं 8.2 मिनट तक है।
अन्नकूट, गोवर्धन पूजा दिनांक 14/11/2023 को मनाई जाएगी।
यम द्वितीया भैया दूज दिनांक 15/11/2023को मनाया जाएगा।