अल्मोड़ा विगत वर्षो की भाती इस वर्ष भी धर्म जागरण समन्वय एवं विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा द्वारा आज 23 दिसम्बर के दिन श्रद्धेय स्वामी श्रद्धानंद जी की स्मृति में धर्म रक्षा दिवस पर धर्म जागरण समन्वय कुमाऊं संयोजक मनोज सिंह पवार के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय में स्तिथ रक्तदान कोष में रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें धर्म जागरण समन्वय एवं विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा के सदस्यों द्वारा 9 यूनिट रक्तदान किया गया।
रक्तदान शिविर में 22 रक्तदाताओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें से दुर्लभ रक्त समूह होने के कारण 13 रक्तदाताओं को भविष्य के लिए आरक्षित रखा गया है। रक्तदान शिविर प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलाया गया जिसमें सभी रक्तदाताओं में रक्तदान के लिए उत्साह देखने को मिला।
रक्तदान शिविर में ईश्वर सिंह नेगी, यथार्थ साह, हिम्मत सिंह, अंकित पांडे, सुमित टम्टा, गौरव साह, अनिल वर्मा, भानु प्रताप सिंह बिष्ट, दिव्यांशु सिंह बिष्ट द्वारा रक्तदान किया गया।
साथ ही दुर्लभ रक्त समूह के रक्तदाताओं मनोज सिंह पवार, नन्दन फर्तियाल, अतुल वर्मा, ज्योति रावत, पंकज नयाल, सुनिल कुमार यादव, मनीष तिवारी, कमल बिष्ट, मयंक कार्की, प्रशांत कुमार, अजय कुमार, प्रदीप कुमार, मदन रावत को भविष्य में रक्तदान करने के लिए आरक्षित रखा गया है।
रक्तदान शिविर में धर्म जागरण समन्वय प्रांत संस्कृति संयोजक अरविंद चंद्र जोशी, मातृ शक्ति विभाग प्रमुख गंगा जोशी, जिला मातृ शक्ति संयोजिका प्रोफेसर आराधना शुक्ला, कुमाऊं संपर्क प्रमुख सुनिल यादव, बाल आयोग सदस्य उत्तराखण्ड सरकार अजय वर्मा, धर्म जागरण समन्वय जिला संयोजक कमल सिंह बिष्ट ‘राहुल’, जिला परियोजना प्रमुख मनीष तिवारी, जिला सह संयोजक शंकर जोशी, नगर संयोजक दीप चंद्र जोशी, विजय भट्ट, सूरज वाणी, गोपाल मेर, शुभम, किशन गुरुरानी, सहित रक्तदान कोष से डॉ. आर. एस. शाही, टेकनिश्यन प्रमोद जोशी, महेन्द्र बिष्ट, मनोज धानिक, मनोज कुमार, नंदन सिंह मौजूद रहे।