अल्मोड़ा 20 जनवरी, 2024 मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन डा0 एस0एस0 संधू ने आज जागेश्वर धाम पहुॅचकर मंदिर परिसर में मास्टर प्लान के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान मुख्य सचिव ने मास्टर प्लान के अन्तर्गत नव निर्मित वाहन पार्किंग, इलमिगेशन (रोशनी कार्य) सहित अन्य कार्यों की जानकारी मुख्य विकास अधिकारी से ली।
मुख्य सचिव ने कहा कि जागेश्वर धाम धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से काफी पवित्र धाम है। यहॉ पर देश-विदेश से श्रद्धालु आते है। उन्होंने कहा कि यहॉ पर जो भी निर्माण कार्य किया जाना है उसे समयान्तर्गत पूर्ण किया जाय। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने जागेश्वर धाम में पूर्जा अर्चना भी की।
इस दौरान लोगों द्वारा ग्राम जीरतोली में 06 परिवारों के घरों के आस-पास भूस्खलन होने से घरों को नुकसान होने की बात रखी जिस पर मुख्य सचिव ने मुख्य विकास अधिकारी को इस सम्बन्ध में रिर्पोट उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आंकाक्षा कोण्डे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा, प्रबन्धक जागेश्वर मंदिर समिति ज्योत्सना पंत, उपाध्यक्ष नवीन भट्ट,उप जिलाधिकारी सदर जयवर्द्वन शर्मा, एस0एस0 नग्याल, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।