अल्मोड़ा दिनांक 25/1/2024 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा द्वारा आज दिनांक 25 जनवरी, 2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा में नियुक्त समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगणों को देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने व स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गयी।
इस अवसर पर विमल प्रसाद, सीओ अल्मोड़ा द्वारा पुलिस लाईन अल्मोड़ा व सीएफओ अल्मोड़ा नरेन्द्र सिंह कुंवर द्वारा फायर स्टेशन अल्मोड़ा और जनपद के समस्त थाना/चौकी एवं फायर स्टेशन प्रभारियों द्वारा भी अपने अपने अधीनस्थ अधिकारी / कर्मचारीगणों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई।