अल्मोड़ा विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जीवनधाम अल्मोड़ा में 28 फरवरी 2024 राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका उद्घाटन अल्मोड़ा जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में छात्रा बहनों द्वारा चार्ट, मॉडल एवं प्रोजेक्ट तैयार किये गये थे। प्रदर्शनी को देखने हेतु नगर के अनेक लोग उपस्थित रहे। विज्ञान विषय के विशेषज्ञ प्रोफेसरों द्वारा प्रर्दशनी का निरीक्षण कर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान निकालें गये।
निर्णायक मण्डल में डॉ. एस.एस.पथनी जी, जीव विज्ञान विभाग एस. एस. जे. परिसर (रिटायर्ड) भौतिक विज्ञान विभाग से डॉ. विजय बल्लभ जी, कुशाल चौहान जी, विनीता जड़ौत जी एवं देवाशीष जी रहे। सभी आगंतुकों का प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी ने आधार व्यक्त किया एवं प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के समस्त शिक्षक मुकेश बनकोटी, प्रकाश तिवारी, गिरीश पंत, यशपाल भट्ट, कुशाल चौहान, मनोज पाटनी, देवाशीष भण्डारी, लता तिवारी, चम्पा रावल, भगवती खोलिया, प्रेमा बिष्ट, ऑचल ढौंढियाल, विनीता जड़ौत, भावना रावत, दीप्ती पाण्डे, दीप्ती रावत, श्वेता उपाध्याय, माया भोज, इन्दू बिनवाल, हिमानी शर्मा, बबीता खत्री, कान्ता देवी, जानकी बनौला, भावना, सीमा जोशी, आदि मौजूद रहें।