अल्मोड़ा दिनांक 17/3/2024 वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डाक्टर मदन मोहन पाठक ने बताया कि वास्तव में होली पर लगने वाले चंद ग्रहण का भारत में कोई धार्मिक महत्त्व नहीं है,न ही इसका सूतक इत्यादि लगेगा,यह ग्रहण नहीं बल्कि उपछाया ग्रहण है, अतः इसे ग्रहण की संज्ञा में नहीं रखा जाता। अतः 25/3/2024 को लगने वाले ग्रहण पर गर्भवती महिलाओं को किसी प्रकार चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, साथ ही सनातन धर्म के सभी जनों को इस ग्रहण से चिंतित नहीं होना है,इस ग्रहण का राशियों पर भी कोई असर नहीं है।