अल्मोड़ा –दियारी धौलछीना निवासी हिमांशु जोशी ने चौकी जागेश्वर, थाना दन्या में ड्यूटीरत कानि0 महेश कुमार को सूचना दी कि उनका मोबाइल गरुड़ाबाज क्षेत्र में कहीं खो गया हैं। काफी ढूंढ खोज के बाद भी नहीं मिल पा रहा हैं। जिस पर चौकी में तैनात कानि0 द्वारा तत्काल उसकी सूचना साईबर सैल/ सर्विलांस टीम व क्षेत्र में ड्यूटीरत मोबाइल टीम को दी गयी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मोबाइल की ढूंढ खोज शुरु की गयी। गरुड़ाबाज क्षेत्र के आस-पास के लोगों व दुकानदारों से भी जानकारी की गयी, सर्विलांस टीम की मदद से अथक प्रयासों के बाद मोबाइल को बरामद कर मोबाइल स्वामी श्री हिमांशु जोशी के सुपुर्द किया गया।
मोबाइल स्वामी द्वारा पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की सराहना करते थाना दन्या पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया गया।
थाना दन्या पुलिस टीम- हे0कानि0 आनन्द राम
,कानि0 कुन्दन सिंह , कानि0 महेश कुमार शामिल रहे।