देहरादून-: प्रदेश में मौसम में बदलाव दिखाई दे रहा है, मौसम विभाग की मानें तो 30 मार्च तक मौसम, खराब होने वाला है,राज्य के विभिन्न जिलों में वर्षा और हिमपात होने की संभावना तक व्यक्त की गई है ।मौसम विभाग द्वारा 27 मार्च को उत्तरकाशी,चमोली, एवं पिथौरागढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है साथ ही कही-कही हल्की बरसात तथा कहीं बहुत हल्की वर्षा होने की संभावना प्रकट की गई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 28 और 29 तथा 30 मार्च तक उधम सिंह नगर एवं हरिद्वार जनपदों को छोड़कर शेष जिलों में बरसात और हिमपात की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के उत्तरकाशी. चमोली,रुद्रप्रयाग,बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों के 4000 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में वर्षा और हिमपात हो सकता है मौसम विभाग ने 29 मार्च और 30 मार्च को राज्य के सभी जनपदों में मौसम बिगड़ने की संभावना व्यक्त करते हुए येलो अलर्ट जारी कर कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा ओलावृष्टि होने की संभावना प्रकट की है। मौसम विभाग ने 30 और 29 मार्च में गर्जन के साथ आकाशी बिजली गिरने और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है।