हल्द्वानी अगर उत्तराखंड परिवहन प्रबंधन निगम की मानें तो अगले कुछ समय तक यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। चुनावों के मध्य नजर अधिकतर बसें चुनावों के लिए अधिकृत की गई है, जिसमें, रोडवेज,केमू सहित अन्य वाहन शामिल हैं। इसका असर शनिवार से दिखना शुरू हो गया है। अतः यात्रियों अपनी सुविधानुसार यात्रा पर निकले।